नारनौल में 58 पात्र लोगों को दिए मुफ्त गैस कनेक्शन
- मोदी व मनोहर की डबल इंजन की सरकार में तेज गति से विकास कार्य हुएः ओम प्रकाश यादव
नारनौल, 3 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दौरान अब तक जिला महेंद्रगढ़ में 58 पात्र परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। रविवार को गांव मंडलाना में लाभार्थी महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए।
रविवार को गांव मंडलाना में आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थी प्रियंका, गीता, मीना, रजनी व अंजलि ने कहा कि अब उनकी आंखें धुआं से बच सकेंगी। एलपीजी गैस और चूल्हे से खाना बनाने से न केवल आंखें और फेफड़े बचे रहेंगे बल्कि बहुत सारा समय भी बचेगा। साथ ही लकड़ियां एकत्रित करने की चिंता से भी मुक्ति मिल गई। उन्होंने कहा कि सरकार की उज्ज्वला योजना ने कई गरीब परिवारों के जीवन में उजाला लाने का काम किया है।
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के चौथे दिन रविवार को नारनौल खंड के गांव मंडलाना व डोहर खुर्द में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक मंत्री ओम प्रकाश यादव भी मौजूद रहे। वहीं खेड़ी में अटेली विधायक सीताराम यादव व कनीना खंड के गांव तलवाना में कनीना एसडीएम सुरेंद्र कुमार व महेंद्रगढ़ खंड के गांव खरखड़ा में बीडीपीओ अनिल कुमार व आदलपुर में सरपंच मनोज कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सभी जगहों पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। मंत्री यादव ने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार की सरकार लगातार गरीब व मजदूर का आर्थिक उत्थान करने का कार्य कर रही है। मोदी-मनोहर की डबल इंजन की सरकार में तेज गति से विकास कार्य हुए हैं। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार ने असली हकदार को हक देने का कार्य किया है। अब किसी के हक की रोटी दूसरा नहीं छीन सकता। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। उन्होंने कहा कि अब पेंशन बनवाने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जैसे ही पात्र नागरिक की उम्र 60 वर्ष हो जाती है, विभाग के अधिकारी उसके घर जाकर फॉर्म भरवा कर उसकी पेंशन शुरू कर देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य व आयुष विभाग ने शिविर लगाकर विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और दवाएं वितरित कीं। कृषि एवं किसान कल्याण तथा कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। रेड क्रॉस ने दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा भविष्य में वितरित किए जाने वाले उपकरणों के लिए नागरिकों का पंजीकरण भी किया गया। यात्रा के दौरान गांव आदलपुर में संगीता, समर सिंह, कृतिका, आर्यन, मंडलाना में मीना, प्रवेश, भूपेंद्र और आर्यन को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुनील