नारनौलः किसान दैनिक भोजन में मोटे अनाज को करें शामिलः ओम प्रकाश
-अटेली में किसान मेले का आयोजन
नारनौल, 19 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय अटेली में अंतरराष्ट्रीय पौषक अनाज वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। अटेली विधायक सीताराम यादव के पुत्र प्रवीण कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने मेले में आए किसानों को अपने दैनिक भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने के लिए आह्वान किया तथा नैनों यूरिया खाद का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही नैनों यूरिया खाद पर अनुदान की योजना की सराहना की तथा जिले को आवंटित नैनों यूरिया खाद के छिड़काव के 4 हजार एकड़ लक्ष्य को जल्दी पुरा करने के विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए।
उन्होंने किसानों को परम्परागत खेती छोड़कर फसल विविधिकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जैविक खेती या प्राकृतिक खेती ही आने वाला भविष्य है तथा किसानों को जल्द से जल्द इसको अपना लेना चाहिए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की किसी भी योजना या अनुदान का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद की सिफारिश मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार करनी चाहिए। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया तथा 10 किसानों को सब्जियों के बीज तथा गेहूं में खरपतवार नियन्त्रण की दवाई ईनाम के रूप में दी गई। इस किसान मेले में अटेली खण्ड कृषि अधिकारी डा. रजनीश, अटेली कृषि विकास अधिकारी डा. वीर कुमार, कृषि विकास अधिकारी डा. सोनिया यादव व गणियार सरपंच भागीरथ आदि अनेक गांवों के किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम