नारनौल: जन संवाद कार्यक्रम में ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड व पीपीपी
नारनौल, 22 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शुक्रवार को नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से विकसित भारत जन संवाद कार्यक्रम की तर्ज पर विभिन्न विभागों ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए। डीआईटीएस कॉमन सर्विस सेंटर का स्टाल लगाकर आधार कार्ड बनाएं।
नागरिक संसाधन सूचना विभाग की तरफ से परिवार पहचान पत्र में त्रुटि ठीक की। जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से लगाए गए स्टॉल पर बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए दिव्यांग जनों का पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए। वहीं कार्यक्रम में नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच भी की। आयुष विभाग ने आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की। एसडीएम कार्यालय की तरफ से मौके पर ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए।
पुलिस विभाग की तरफ से साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक किया वहीं यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैनल एडवोकेट ने नागरिकों को मुफ्त कानूनी सलाह व प्राधिकरण की ओर से दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया छिड़काव के बारे में जानकारी दी।
बागवानी विभाग ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा फल व सब्जियों का प्रदर्शन भी किया। जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से विभिन्न औजारों की प्रदर्शनी लगाई। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग डेस्क स्थापित किया। अक्षय ऊर्जा विभाग की तरफ से सोलर पैनल का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से भी प्रदर्शनी में हिस्सा लिया गया। इसके अलावा कई स्वयं सहायता समूह तथा हस्त कलाकारों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव