नारनौलः आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
नारनौल, 19 दिसंबर (हि.स.)। जिला महेंद्रगढ़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाने में पहले स्थान पर रहने पर जिला महेंद्रगढ़ को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की कांफ्रेंस में ग्रहण किया।
मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिले को यह बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने बताया कि वैसे तो जिला महेंद्रगढ़ शुरुआत से ही आयुष्मान कार्ड बनाने में अग्रणी रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिले में विशेष अभियान चलाकर इस काम को और अधिक गति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में कुल 4,13,866 आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं। अब तक जिले के 27264 आयुष्मान लाभार्थियों को 41,88,74,436 करोड़ रुपए के इलाज का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 3477 आयुष्मान चिरायु कार्ड बनाए गए हैं।
इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज नारायण कौशिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डॉक्टर अक्षय जैन एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी, सभी 22 जिलों के जिला नोडल अधिकारी व जिला सूचना प्रबंधक मौजूद रहे। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से जिला नोडल अधिकारी डॉ हर्ष चौहान, अतिरिक्त नोडल अधिकारी (जिला नागरिक अस्पताल) डॉक्टर प्रमोद कुमार एवं जिला सूचना प्रबंधक (आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं चिरायु हरियाणा योजना) उमेश सैनी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव