नारनौलः दिव्यांग जनों को मिलेंगी बैटरी चलित तिपहिया साइकिलः मोनिका गुप्ता

 


-1.10 करोड़ के बजट का हुआ निर्धारण

-5 से 11 दिसंबर तक खंड स्तर तक लगेंगे कैंप

नारनौल, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार जिला महेंद्रगढ़ के दिव्यांग जनों को बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके बाद बड़े स्तर पर वितरण कार्यक्रम रखा जाएगा। पंजीकरण कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बुधवार को उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस समिति की प्रधान मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक ली।

डीसी ने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय के तत्वाधान में जिला महेंद्रगढ़ में दिव्यांगजनों के लिए यह बैटरी चलित तिपहिया साइकिल व सहायक उपकरण दिए जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अरावली पावर कंपनी लिमिटेड के सीएसआर योजना के सौजन्य से 1.10 करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जन संवाद कार्यक्रमों के दौरान जिला के नागरिकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस तरह की मांग रखी थी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों को बैटरी द्वारा चालित तिपहिया साइकिल, पहिया कुर्सी, कान की मशीन, स्मार्ट घड़ी, बैसाखी, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 5 से 11 दिसंबर तक जिले में पंजीकरण शिविर आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आंखों की जांच के बाद ऑपरेशन की सुविधा, स्वास्थ्य चेकअप कैंप, आयुर्वेदिक कैंप इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा तथा इस दौरान निशुल्क दवाइयां की व्यवस्था की जाएगी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि यह शिविर आगामी 5 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़, 6 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय नांगल चौधरी, 7 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय निजामपुर, 8 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय कनीना, 9 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय सतनाली, 10 तारीख को बीडीपीओ कार्यालय अटेली, 11 तारीख को सभागार भवन नारनौल में आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव