नारनौलः मोदी सरकार द्वारा कराए गए रिकार्ड विकास कार्य से बोखलाई कांग्रेसः धर्मबीर सिंह

 


नारनौल, 8 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा कराए गए रिकार्ड विकास कार्य से बोखला गई है। राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर कांग्रेस सदैव चुप रही है। यह बात बुधवार को भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने बुधवार को गांव देवनगर, जासावास, भाण्डोर ऊंची, कौथल खुर्द, कौथल कलां, नानगवास, डेरौली जाट, कूकसी, गुलावला, खेडक़ी, पाल, गडानिया, बैरावास, पल्ह, निहालावास, नांगल सिरोही, खातीवास, बेरी, भाण्डोर नीची, जोनावास, जाटवास, जांजडियावास, छाजियावास, निम्बी, दूलोठ, खेरौली व पायगा आदि का दौरा करते समय ग्रामीणों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर जनजातीय संस्कृति का सम्मान और संरक्षण करेंगे। 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में घोषित किया जाएगा और डिजिटल जनजातीय कला अकादमी स्थापित की जाएगीे। उन्होंने कहा कि वन उपज पर आधारित स्टार्टअप और एसएचजीएस को प्रोत्साहन दिया जाएगा। मुद्रा ऋण को दोगुना किया जाएगा। पीएम स्वनिधि एवं पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाओं का विस्तार करके ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों के लोगों को आजीविका के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देकर उनके अनुरूप किफायती एवं सुलभ आवास प्रदान करेंगे। ट्रांसजेंडर्स को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा। मोदी सरकार ने झुठे वादे नहीं किए अपितु धरातल पर काम करके दिखाया है। पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जनता से वायदा करती है उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले चुनावों के घोषणा पत्र में जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा भी करके दिखाया है और आगे भी पूरा करेंगे। इस मौके पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव