नारनौलः सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया हैः मंत्री ओम प्रकाश

 


-गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना ही यात्रा का मकसदः रामबिलास शर्मा

नारनौल, 11 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा गुरूवार को सतनाली खंड के गांव बारडा व डिगरोता, अटेली खंड के नांगल व पृथ्वीपुराए निजामपुर खंड के नियाजअलीपुर व इस्लामपुरा, कनीना अनाज मंडी, सिहमा खंड के खासपुर व खामपुरा में पहुंची। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने गांव खामपुर में मौके पर ही गांव के छह लोगों की पेंशन बनाई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से उन लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है जिनको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं थी तथा किसी कारणवंश कार्यालय में नहीं जा सकते थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए हैं। जिला में सड़कों का ऐसा नेटवर्क बिछाया है जिससे कुछ ही घंटे में दिल्ली व चंडीगढ़ जैसे शहरों में पहुंच जाते हैं।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गांव डिगरोता में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव में पहुंची है। यह यात्रा पूरे भारत में हर राज्य में हर गांव में चल रही है। इस यात्रा का केवल एक ही मकसद है गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना। इस यात्रा में आए विभिन्न विभागों से अधिकारी आप लोगों की समस्याएं सुनेंगे व विभागीय स्कीमों की जानकारी देंगे। इस मौके पर उन्होंने गांव के सबसे बुजुर्ग महिला जिनकी आयु 102 वर्ष ग्यार्शी देवी व गांव के शहीद स्योनाथ व शहीद राम चौधरी के परिजनों को व क्लैट में 16 रैंक लाने वाली छात्रा को सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव