नारनौलः यात्रा के माध्यम से वंचितों को योजनाओं का लाभ दे रही सरकारः रामबिलास शर्मा

 


नारनौल, 30 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शनिवार को महेंद्रगढ़ खंड के गांव लावन व मालड़ाबास, कनीना खंड के गांव रसूलपुर तथा अटेली खंड के खैरानी गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। गांव लावन व मालड़ाबास में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं रसूलपुर में ब्लॉक समिति अध्यक्ष जयप्रकाश तथा खैरानी में समाज कल्याण विभाग बोर्ड के सदस्य सुरेश कुमार शर्मा ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज सरकार आपके गांव में पहुंची है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार लोगों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही निपटारा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से जो व्यक्ति वंचित रह गया था उन्हें योजनाओं का लाभ देने का ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि आज देश में करोड़ों लोग आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठा रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में आम आदमी के कार्य आसानी से हो रहे हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है।

आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा एक जनवरी को महेंद्रगढ़ खंड के गांव दुलोठ अहीर व निम्बी, अटेली खंड के राता खुर्द व राता कलां, नारनौल खंड के भूषण खुर्द व शोभापुर तथा नांगल चौधरी खंड के अमरपुरा व बुढ़वाल गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव