नारनौलः सरकार नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर दे रही सेवाएंः डा. राकेश कुमार

 


नारनौल, 15 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शुक्रवार को नारनौल खंड के गांव नांगल काठा व बापड़ोली, नांगल चौधरी खंड के गांव खातोली जाट व खातोली अहीर, कनीना खंड के गांव सिहोर व गाहडा तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव उष्मापुर व जेरपुर गांव में पहुंची।

गांव खातोली जाट में जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार व खातोली अहीर में पंचायत समिति अध्यक्ष धौली कर्मपाल यादव, जेरपुर में महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार, नांगल काठा व बापड़ोली में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष शिवकुमार महता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। वहीं गांव सिहोर व गाहडा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह कलवाड़ी तथा महेंद्रगढ़ खंड के गांव उष्मापुर में सरपंच रविंदर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

जिला प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि इस यात्रा के दौरान नागरिकों को उनके घर द्वार पर जाकर सरकार सेवाएं दे रही है। इस तरह से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन.धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आमजन किसी कारणवश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं वो विकसित भारत यात्रा के दौरान लगने वाले कैंपों में योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार शासन में पारदर्शिता व जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प एक शब्द मात्र नहीं है, बल्कि देश के करोड़ों गरीबों को सबको बराबर लाने का एक पुनीत विचार है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव