नारनौल : संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिले बुजुर्ग दंपति के शव
नारनौल, 2 जून (हि.स.)। जिला के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव धोलेडा में शनिवार रात को एक बुजुर्ग दंपति के शव उनके ही घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बुजुर्ग दंपति के कोई संतान नहीं है। बुजुर्ग दंपति की संदेहजनक परिस्थितियों में मौत को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव धोलेडा में केदारनाथ गोयल अपनी पत्नी संतोष गोयल के साथ एक मकान में रहता था। दोनों की उम्र लगभग 80 वर्ष है। वे गांव में एक डेयरी से दूध लाते थे। 30 मई शाम को वे दूध लाने नहीं गए तो 31 मई को दूध बेचने वाले व्यक्ति ने उनके घर पर जाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जब वे 1 जून को भी दूध लेने के लिए नहीं आए तब दूध विक्रेता शाम को उनके घर पर दोबारा गया लेकिन शाम को भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने आस पड़ोस के लोगों को बताया। आस पड़ोस के लोगों ने रात को उनके घर का दरवाजा किसी तरह खोला और अंदर गए। लोगों ने देखा कि बुजुर्ग दंपति के शव पड़े हैं। लोगों ने यह जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने इस बारे में डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था और उसके सिर में चोट है। बुजुर्ग व्यक्ति का शव चारपाई पर मिला।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक दंपतित के कोई संतान नहीं है। उनके अन्य रिश्तेदार भी अलग-अलग शहरों में रहते हैं। पुलिस ने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी सूचना दी है। निजामपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हत्या है या फिर कोई हादसा, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुनील