नारनौलः प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत डीसी ने सौंपा दो लाख का चैक
नारनाैल, 14 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की ढाणी किरारोद की अदिति को दो लाख रुपए का चैक सौंपा। इस योजना के तहत किसी भी बैंक में 20 रुपए प्रतिवर्ष प्रीमियम देने वाले व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस मौके पर एलडीएम विजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा प्रति वर्ष 20 रुपये का प्रीमियम देने वाले व्यक्ति को दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण अक्षमता होने पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, आंशिक अक्षमता होने पर 1 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्गों को बीमा कवर प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन को सुरक्षित बना सकें और दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया की ढाणी किरारोद की अदिती की माता सुमित्रा की मौत पिछले दिनों हो गई थी। नसीबपुर स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाता बंद करवाने के लिए परिजन पहुंचे तो उन्हें बैंक मैनेजर ने बताया कि उनके बीमा की प्रीमियम राशि काटी जा रही है, ऐसे में वह इस बीमा योजना के तहत लाभ पात्र है। उन्होंने मौके पर ही तुरंत लाभार्थी के कागज तैयार करवाकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता के हाथों दो लाख रुपए की राशि का चेक भेंट किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला / SANJEEV SHARMA