नारनौल में 68 एकड़ जमीन पर बनेगा गौ-अभ्यारण्य केंद्रः कैप्टन मनोज कुमार
नारनाैल, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव पाली में बनने वाले गौ-अभ्यारण्य केंद्र की प्रस्तावित भूमि का गुरूवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने निरीक्षण किया। इस गो अभ्यारण्य के लिए पंचायत की ओर से 68 एकड़ का प्रस्ताव दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि जिले को बेसहारा गौवंश से मुक्त करने की दिशा में जिला प्रशासन ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में गौ-अभ्यारण्य केंद्र की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य बेसहारा गौवंश को सुरक्षित और स्वच्छ आश्रय प्रदान करना है, ताकि उन्हें सड़कों पर भटकना न पड़े। उपायुक्त ने बताया कि यहां चारे, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं और गायों के रहने के लिए उचित शेड का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन गौ-सेवा और संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस अभ्यारण्य के बनने से न केवल गौवंश सुरक्षित होगा, बल्कि सड़कों पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। इस मौके पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तालमेल बिठाकर कार्य करने और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला