नारनौलः त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणनाः मोनिका गुप्ता
नारनौल, 30 मई (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने गुरूवार को राज्य के सभी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में अब तक किए गए प्रबंधों की जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि मतगणना के लिए जिला महेंद्रगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पीआर सेंटर व महिला आईटीआई में होगी। हॉल में मतगणना एजेंटों से मतगणना टेबलों को अलग करने के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रों में पर्याप्त संचार सुविधाएं स्थापित की गई हैं। मतगणना केन्द्र पर सूचना के प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा। मीडिया सेंटर महिला आईटीआई के ब्लाक नंबर दो में स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है। मतगणना केंद्र के चारों ओर 100 मीटर की परिधि को पैदल यात्री क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। ईवीएम में वोटों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर, कांउटिंग सुपरवाइजर तथा कांउटिंग असिस्टेंट लगाए गए हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, नगराधीश मंजीत कुमार, तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह व डीआईओ हरीश शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/सुमन/संजीव