नारनौलः सरकारी योजनाओं से समाज में आ रहा बदलावः मोनिका गुप्ता
नारनौल, 24 जनवरी (हि.स.)। जिला के गांव सतनाली में 2022 के दौरान लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले में 1435 रही है। जिसके तहत बुधवार को बेहतर लिंग अनुपात वाले गांव की तीन सरकारी स्कूल की प्रतिभावान छात्राओं को उपायुक्त मोनिका गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिन छात्राओं ने सतनाली गांव में 2022 के दौरान दसवीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेस्ट विलेज अवार्ड योजना के तहत सतनाली गांव को चुना गया था। इस मौके पर छात्रा ईशा सुपुत्री धर्मपाल को 75 हजार रुपए, डिंपल सुपुत्री विक्रम को 45 हजार रुपए तथा मुस्कान सुपुत्री राकेश को 30 हजार रुपए का चेक दिया गया।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मेरी लाडो मेरी शान अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब लिंग अनुपात में बदलाव आ रहा है। सरकार की योजनाओं से धीरे-धीरे समाज में आ रहा बदलाव बहुत अच्छे संकेत हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार व समाज के प्रयासों से बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेल से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना लोहा बनवाया है। सरकार भी जन्म से लेकर शिक्षा तक लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र मे माता-पिता व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने सतनाली की सरपंच मनीषा, प्रवर चिकित्सा अधिकारी सतनाली व ब्लॉक आशा कोर्डिनेटर सतनाली को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव