नारनौलः बीपीएल कॉलोनियों को मिलेगी घरेलु बिजलीः डा. अभय सिंह

 


-26 बीपीएल कॉलोनी पैट ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी

नारनौल, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जिले की वे बीपीएल कॉलोनियां जिनमें अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है, उनमें अब घरेलू बिजली की सप्लाई दी जाएगी। इस विषय में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव के तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में बिजली मंत्री ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की कुल 157 बीपीएल कॉलोनियों में 26 कॉलोनी पैट ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी हैं। शेष सभी कॉलोनियों को भी घरेलू बिजली की सप्लाइ से जोड़ने का काम नए वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया की जनविश्वास रैली के निमंत्रण के दौरान जिले के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अधिकांश बीपीएल कॉलोनियां बिना घरेलु बिजली की सप्लाई के बिजली समस्या का सामना कर रही हैं। इसके बाद वह इस विषय में बिजली मंत्री और बिजली विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों से मिलकर इसके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। आखिर में विधानसभा सत्र से पहले उन्होंने इस विषय में एक तारांकित प्रश्न विधानसभा में भिजवाया।

उक्त प्रश्न के उत्तर में उन्हें सूचना मिली है कि विभाग ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए नए वित्त वर्ष में इन कालोनियों को घरेलू सप्लाई से जोड़ने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं और अधिकारी स्तर पर इस कार्य को पूरा करने की विस्तृत रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस विषय में वह अपने प्रयत्न जारी रखेंगे और कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इन कालोनियों को घरेलु बिजली से जोड़ा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्याम/संजीव