महेंद्रगढ़ जिला बना बिजली के क्षेत्र में सुदृढ़ः मनोज कुमार
नारनाैल, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला महेंद्रगढ़ के लिए वर्ष 2025 ऊर्जा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव का वर्ष रहा है। हरियाणा सरकार के निर्देश पर बिजली निगम ने जिले की विद्युत प्रणाली को न केवल आधुनिक बनाया, बल्कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से इसे भविष्य के लिए तैयार किया है।
शनिवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 2025 में जिले ने सौर ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण में नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत नारनौल सर्कल में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। जिले में 958 नए सौर कनेक्शन स्थापित किए जा चुके हैं। इस योजना के माध्यम से 901 लोगों को सब्सिडी वितरित कर मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को आर्थिक राहत दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में कृषि क्षेत्र को मजबूती देते हुए 1912 पात्र किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं। इसके साथ ही, म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 370 गांवों में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। लगभग 74 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पुराने तारों को बदलकर नई केबलिंग का कार्य अंतिम चरण में है।
उपायुक्त ने बताया कि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिहायशी इलाकों के ऊपर से गुजरने वाली 504 लोकेशन से 11 केवी लाइनों को चिन्हित किया गया है। उनमें से 55 लोकेशन से तार हटा दिए गए हैं। नए साल में शेष 449 लोकेशन से लाइनें शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज के लिए समर्पित 33 केवी की नई लाइन का निर्माण कार्य भी जारी है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को निर्बाध ऊर्जा प्रदान करेगी।
बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता जोगिंदर हुड्डा ने जिले के तकनीकी विकास पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2025 में ग्रिड प्रबंधन और लोड बैलेंसिंग पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि नारनौल सर्कल के अंतर्गत सात नए 33 केवी सब-स्टेशनों कोथल खुर्द, निंबी छाजियावास, बलाना, देवास, कटकई, महरमपुर और चिंडालिया को सफलतापूर्वक चालू कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला