नारनौलः जिला में 100 वर्ष पार कर चुके 285 मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 9066

 


नारनाैल, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर मंगलवार को हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने वीसी के जरिए चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला महेंद्रगढ़ में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को अपना मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऐसे में सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में इस संबंध में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर लें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले 285 मतदाता हैं। इनमें अटेली विधानसभा क्षेत्र में 72, महेंद्रगढ़ में 78, नारनौल में 48, नांगल चौधरी हलके में 87 वोटर हैं। वहीं इसी श्रेणी में अटेली विधानसभा क्षेत्र में 13 पुरुष तथा 59 महिला, महेंद्रगढ़ में 19 पुरुष तथा 59 महिला, नारनौल में 8 पुरुष तथा 40 महिला, नांगल चौधरी हलके में 18 पुरुष तथा 69 महिला वोटर हैं। 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के 58 पुरुष तथा 227 महिला वोटर हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 9066 मतदाता हैं। इनमें 2970 पुरुष तथा 6096 महिला है। इसी श्रेणी में अटेली विधानसभा क्षेत्र में 792 पुरुष तथा 1648 महिला, महेंद्रगढ़ में 691 पुरुष तथा 1567 महिला, नारनौल में 673 पुरुष तथा 1172 महिला, नांगल चौधरी हलके में 814 पुरुष तथा 1709 महिला वोटर हैं। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में इस बार कुल 731753 मतदाता हैं। जिला में 14450 सर्विस वोटर हैं। इनमें अटेली विधानसभा क्षेत्र में 4321, महेंद्रगढ़ में 4632, नारनौल में 2300, नांगल चौधरी हलके में 3197 सर्विस वोटर हैं। इस मौके पर महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा जितेंद्र सिंह, अटेली विधानसभा क्षेत्र के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह तथा तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला