झज्जर: शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी बहादुरगढ़ के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश ने पैरालंपिक में जीता गोल्ड मेडल

 


-एकेडमी निदेशिका शैलजा जून और एचएल सिटी के राकेश जून ने दी बधाई

झज्जर, 2 सितंबर (हि.स.)। बहादुरगढ की शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी के बैडमिंटन सितारे नितेश कुमार ने पेरिस पैराओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीता तो खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नितेश ने ब्रिटेन के डैनियल को 21-14,18-21 और 23-21 के अंतर से हराकर भारत का गौरव बढ़ाया है।नितेश एचएल सिटी बहादुरगढ़ के एनसीआर वन में साथी बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ रहता है और शाइनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी में प्रैक्टिस करता है। एकेडमी की निदेशिका शैलजा जून ने नितेश को बधाई दी है। एकेडमी में साथी खिलाड़ियों ने भी खुशी मनाई है। शैलजा जून ने बताया कि नितेश मूलरूप से चरखी दादरी के रहने वाला है । वह हरियाणा खेल विभाग करनाल में सीनियर बैडमिंटन कोच के पद पर भी कार्यरत है। 2009 में एक सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसके बाद बैडमिंटन को ही नितेश ने अपने जीवन का अहम हिस्सा बना लिया। नितेश कुमार ने साल 2019 में पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के डबल्स में सिल्वर, 2018 के एशियन पैरा गेम्स में कांस्य पदक जीता था। 2022 के बीडब्ल्यूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर, 2022 के एशियाई पैरा गेम्स के सिंगल्स में गोल्ड, डबल्स में सिल्वर और मिक्स डबल्स में कांस्य पदक भी जीत चुका है। 2024 की वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुका है। हाल फिलहाल नितेश एस एल 3 पैरा बैडमिंटन कैटगरी में वर्ल्ड का नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी है। शैलजा जून ने बताया कि नितेश ने 2021 मैं शाईनिंग स्टार बैडमिंटन एकेडमी जॉइन की थी। उसकी प्रतिभा को देखते हुए नितेश को एकेडमी ने हर स्तर पर प्रोत्साहित भी किया। शैलजा जून ने कहा कि नितेश के एकेडमी लौटने पर उसका भव्य स्वागत भी किया जाएगा। एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने भी नितेश को गोल्ड मैडल जीतकर देश, प्रदेश और एचएल सिटी बहादुरगढ का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज