यमुनानगर में सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों समेत तीन जगह एनआईए के छापे

 




















-- अमेरिका में खालिस्तानी मूवमेंट और टेरर फंडिंग के मामले में जांच के कयास

यमुनानगर, 22 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने बुधवार को यमुनानगर में कई जगह छापेमारी की। एनआईए टीम बुधवार सुबह ही प्रतापनगर, बहादुरपुर और सपोलिया गांव पहुंची। यह रेड पेंशन फर्जीवाड़ा से जुड़ी हुई है। तीनों जगह टीम पूछताछ कर रही है। वहीं कुछ दस्तावेज भी टीम ने अपने कब्जे में लिए हैं। बताया गया है कि तीनों कर्मचारी 2018 में बिजली निगम से रिटायर हुए थे।

इस कार्रवाई को लेकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। दोपहर तक चली इस जांच में एनआईए के अधिकारियों ने यहां से रवाना होने से पहले गोपनीयता का हवाला देकर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ पता चल जाएगा। आधिकारिक रूप से हमें कुछ भी नहीं कह सकते।

बताया जा रहा है कि खालसा कॉलेज रोड स्थित मकान में रहने वाले मेजर सिंह अमेरिका में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के संपर्क में है। जिसको लेकर अमेरिका में खालिस्तान मूवमेंट और फंडिंग के मामले में कुछ जानकारी के सिलसिले में टीम यहां पहुंची थी। जिसको लेकर आसपास के रहने वाले लोगों के भी अलग-अलग कयास लगाया जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार