फतेहाबाद: एनएचएम कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

 


फतेहाबाद, 24 जून (हि.स.)। लंबे समय से काम कर रहे एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने और अन्य लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर जिलेभर के एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को काले रिबन लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। कर्मचारी सुबह काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी पर पहुंचे और अपनी मांगों को उठाया।

फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा ने बताया कि पिछले 5 सालों से हरियाणा प्रदेश में कार्यरत एनएचएम के कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी सरकार व विभाग द्वारा की जा रही है। संगठन ने पत्राचार व बैठकों के माध्यम से सरकार के सम्मुख बातें रखी। एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने के लिए वर्ष 2016 में दो बार अधिकारियों के द्वारा मसौदा तैयार किया गया था, जिसको सरकार के द्वारा अनदेखा किया गया है। 2021 में मुख्यमंत्री द्वारा एनएचएम कर्मचारियों के कोविड काल के दौरान किए गए कार्य को देखते हुए 7वें वेतनमान आयोग की सिफारिशे लागू करने की मंजूरी दी गई थी, परन्तु विभाग एवं अधिकारियों के द्वारा हर बार किसी न किसी प्रकार की अनावश्यक अनापत्तियां लगाकर मुख्यमंत्री की घोषणा को लागू नहीं किया जा रहा। जब भी एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार एंव अधिकारियों से बात करते है तो उन्हे केवल एक ही जवाब दिया जाता है कि आज तक कहीं भी एनएचएम कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया है। वर्ष 2022 में मणिपुर राज्य में एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने का कार्य किया गया है, इससे जुड़े सभी दस्तावेज कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को प्रस्तुत किए गए है लेकिन अब तक इसको लेकर कोई कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने कहा कि कही न कही अधिकारी सरकार को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। ऐसे में एनएचएम कर्मचारियों को फिर से आंदोलन शुरू करना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव