हिसार : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच का सम्मेलन सम्पन्न

 


दीपक लोट प्रधान व राकेश शर्मा बने सचिव

हिसार, 28 सितंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरि गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार का 16वां त्रिवार्षिक सम्मेलन भाटिया धर्मशाला में हुआ। शनिवार को हुए सम्मेलन का उद्घाटन सर्व कर्मचारी संघ के जिला सह सचिव अशोक सैनी ने किया। सम्मेलन में ब्रांच की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया गया। सम्मेलन में चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जिला कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, उपप्रधान राजेश शर्मा, उपप्रधान सुदेश बूरा उपस्थित रहे।

सम्मेलन में ब्रांच की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव करवाया गया, जिसमें ओमप्रकाश को चेयरमैन, दीपक लोट को ब्रांच प्रधान, राकेश शर्मा सचिव, पवन शर्मा कैशियर व अशोक शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, सुरेंद्र चहल ऑडिटर, रामफल पुनिया, नरेश अग्रोहा व सोनू लोट उपप्रधान, दीपक शर्मा व अमन संगठन सचिव, विक्रम नागर प्रचार सचिव, रमेश मिर्जापुर उपकोषाध्यक्ष चुने गए। बृजलाल, सन्नी चौहान, अशोक पूनिया कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस दौरान नवनिर्वाचित ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश शर्मा ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी तमाम जायज मांगों व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

सम्मेेलन में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन के प्रांतीय मुख्य संगठनकर्ता गंगाराम मौन, जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभय राम फौजी, उप प्रधान रामू शर्मा, प्रांतीय सह सचिव संदीप पूनिया, सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव राजेश बागड़ी, ब्लॉक प्रधान ओमप्रकाश माल, सचिव विनोद प्रभाकर, सुरेंद्र चहल, रामसूरत उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर