कैथल: आरकेएसडी कॉलेज की राष्ट्रीय विद्या समिति का चुनाव सात जनवरी को, चुनाव लड़ने के लिए तीसरा ग्रुप तैयार

 


रवि भूषण गर्ग की अगुवाई में आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप तैयार

आरवीएस के चुनाव के लिए पहले दो ग्रुप आमने-सामने लड़ते थे चुनाव, बरसों से यही रही है परंपरा

कैथल,16 दिसंबर (हि.स.)। आरकेएसडी कालेज की राष्ट्रीय विद्या समिति (आरवीएस) के चुनाव में पहली बार तीसरा ग्रुप भी चुनाव मैदान में होगा। बरसों से दो ग्रुप ही आमने-सामने चुनाव लड़ते रहे हैं। इस बार आरवीएस के वरिष्ठ प्रतिनिधि रविभूषण गर्ग की अगुवाई मेंआरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप चुनाव मैदान में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है।

रवि भूषण ने शनिवार को मीडिया के सामने अपने नए ग्रुप का एलान करते हुए 21 में से 19 कालेजियम वार्डों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। वह खुद वार्ड नंबर 14 से चुनाव लड़ रहे हैं। रविभूषण गर्ग ने कहा कि आरकेएसडी कालेज संस्थान किसी की बपौती नहीं है लेकिन पिछले 11 साल से ऐसा ही होता आ रहा है। दो-चार परिवार मिलकर ग्रुप बनाते हैं और अपने-अपनों को प्रधान बनाकर कब्जा कर लेते हैं। उन्हें संस्थान की तरक्की और विद्यार्थियों से भविष्य से कोई सरोकार नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 18 साल से निष्ठा से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे प्रतिभावान प्राध्यापकों को नौकरी से हटा दिया। तीन साल में 105 से ज्यादा कर्मचारियों का रोजगार छीन लिया गया है। इस व्यवस्था के खिलाफ एक विचारधारा के समाज के लोगों ने यह ग्रुप बनाया है, जिसे आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप का नाम दिया गया है। साथ ही कालेज बचाओ-परिवर्तन लाओ का नारा दिया है।

ग्रुप के वरिष्ठ प्रतिनिधि रविभूषण गर्ग, सतपाल जैन, प्रवीण चौधरी, शिव मित्तल, राधा कृष्ण मित्तल, मनोज बंसल आदि ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ चुनाव लडना नहीं है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से वह संस्थान हित और समाज हित में आगे आए हैं। निवर्तमान प्रबंधन समिति ने शहर की प्रतिभाओं को दबाने का काम किया है। कालेज में वन मैन शो ही चलता रहा। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अब एक भी बच्चा नहीं आता। इसके विपरीत शहर के ही इंदिरा गांधी महाविद्यालय की आठ से 10 बच्चियां हर बार टाप-20 की सूची में होती हैं।

रविभूषण गर्ग ने आरोप लगाया कि निवर्तमान प्रबंधन समिति एक सोची-समझी योजना के तहत चल रही है। इन्होंने मृतक सदस्यों के नाम अभी तक भी सूची से नहीं काटे हैं। इसके विपरीत अगर वह आठ माह पहले आवाज नहीं उठाते तो अभी तक यह लोग 800 नए वोट बना चुके होते। इनसे सदस्यता शुल्क के चेक तक ले लिए गए थे।

22 दिसंबर को नामांकन 7 जनवरी को चुनावः

आरकेएसडी कॉलेज के चुनाव के लिए जारी किए गए चुनावी शेड्यूल के अनुसार 22 व 23 दिसंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 24 दिसंबर को छंटनी होगी। नाम वापसी के लिए 25 दिसंबर का दिन तय किया गया है व 26 दिसंबर को डेढ़ बजे से चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। सात जनवरी को नाै बजे से साढ़े चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन पांच बजे से मतगणना होगी।

यह उम्मीदवार मैदान में उतारेः

आरकेएसडी वेलफेयर ग्रुप ने कालेजियम नंबर एक से अमित चौधरी, 2 से अशोक गोयल 3 से अश्वनी गोयल 5 से गौतम बंसल, 6 से जय भगवान गोयल 7 से कृष्णा थरेजा, आठ से मनोज बंसल 9 से मनिंद्र थरेजा, 10 से नीरज गोयल, 11 से प्रवीण चौधरी, 12 से राधा कृष्ण, 13 से राम चौधरी, 14 से रवि भूषण गर्ग, 16 से सतपाल जैन, 17 से शिव मित्तल, 18 से सुभाष चंद्र सिंगल, 19 से सुरेश गोयल, 20 से सुभाष सीवान वाले, 21 से विनोद मित्तल को चुनाव मैदान में उतरा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/दधिबल