हिसार : न सर्द हवाओं का कोहरा हिला सका, न आग उगलता सूर्य बुलंद हौसले को डिगा सका

 


‘हमारा प्यार हिसार’ के दिवानों ने एक और रविवार हिसार के नाम किया

हिसार, 16 जून (हि.स.)। शहर की दीवारों को सुंदर बनाने के अभियान के तहत ‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने रविवार को एक बार फिर विद्युत नगर दीवार पर अपने पेंटिंग अभियान को आगे बढ़ाया। संस्था के सदस्यों ने दीवार को एक बार फिर से सुंदर रूप देने के लिए पेंटिंग अभियान चलाया। अत्यधिक गर्मी होने के बावजूद हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने दीवार को सुंदर कलाकृतियों से सजाया। ग्रुप के सदस्यों ने आसपास के स्थान की भी सफ़ाई की।

अभियान में डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, मनीष गोयल, डॉ. राज वर्मा, राजेंद्र गहलोत, जितेंद्र बंसल, सत्येंद्र यदुवंशी, डॉ. विजय कादियान, रमेश कुमार, साहिल गिरधर, निपुण अग्रवाल, नीलेश, आदिश, राघव, कुशाग्र, नवाब, सुनील मित्तल, गीतांश गोयल, अम्बर, ध्रुव, कमल भाटिया, विनीता जैन, नव्या सेठी, बृंदा, पूजा, मन्नत ढिल्लो व पूजा शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर