पानीपत: नहर में नहाने गया नाबालिग हुआ लापता

 


पानीपत, 19 मई (हि.स.)। पानीपत दिल्ली पैरलल नहर में नहाने गया 12 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी चप्पल व कपड़े नहर के किनारे पड़े मिले। परिजनों को शक है कि वह नहर में नहाते हुए डूब गया होगा। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसराना पुलिस को दी शिकायत में शहाबुदीन ने सोमवार को बताया कि वह पसीना रोड सिवाह पर रहता है, वह एक बेटा और एक बेटी का पिता है। उसका बेटा शादीक रविवार को सिवाह बाइपास नहर में नहाने के लिए गया था, लेकिन इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। जब परिजनों व रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की, तो नहर के पास उसके कपड़े व चप्पल मिले जिनकी पहचान कर ली गई । परिजनों ने आशंका जताई है कि वह नहाते वक्त नहर डूब गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा