हिसार : लुवास एनसीसी के कैडेट्स को मिला कांस्य पदक
हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के प्रथम हरियाणा आरएंडवी स्क्वाड्रन एनसीसी के द्वितीय वर्ष बीवीएससी और एएच के दो कैडेटों सार्जेंट मनीष और सार्जेंट राहुल ने हाल ही में संपन्न गणतंत्र दिवस शिविर और प्रधानमंत्री की रैली 2024 में पीएचएचपी एंड सी निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया।
‘टेंट पेगिंग स्पर्धा’ जिसमे देश भर के 20 से अधिक यूनिटो के कैडेट्स ने भाग लिया था, प्रथम हरियाणा आरएंडवी स्क्वाड्रन एनसीसी के सार्जेंट मनीष ने कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान सार्जेंट मनीष ने बताया कि कड़ी मेहनत, दृढ़ता और नियमित अभ्यास ही पदक जीतने के प्रमुख कारक रहे हैं।
लुवास कुलपति डॉ. प्रो. विनोद कुमार वर्मा ने इन कैडेटों को बधाई देते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एएस राव, रिसालदार संजय कुमार शर्मा, दफेदार अनुराग सिंह और डॉ. अर्चना लोहिया और डॉ. नरेंद्र सिंह के प्रयासों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव