फतेहाबाद में एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर का आगाज, 12 राज्यों से 200 स्वयंसेवक ले रहे हैं भाग
राष्ट्रीय एकता शिविर से विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों की संस्कृति को जानने का मिलता है अवसर : प्रो. अजमेर सिंह मलिक
फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार, युवा एवं खेल मंत्रालय एवं क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस द्वारा फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय एकता शिविर में 12 राज्यों उड़ीसा, पंजाब, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, गुजरात, दिल्ली, जम्मू कश्मीर व हरियाणा से कुल 200 एनएसएस स्वयंसेवक और 12 टीम लीडर भाग ले रहे हैं। इस शिविर का बुधवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनएसएस दिल्ली से रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम, मनोज कुमार व देश राज राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय नई दिल्ली, बाबा अनंत राम जनता कॉलेज कौल कैथल के प्रिंसिपल रिशीपाल, एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा व प्रधान राजीव बत्रा उपस्थित रहे। अध्यक्षता एमएम एजुकेशन सोसायटी के सचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने की। मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्च डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों को पौधे भेंट कर उनका स्वागत करते हुए फतेहाबाद जैसे छोटे से शहर में इस तरह के नेशनल शिविर के आयोजन को गर्व का पल बताया। शुभारंभ अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी राज्य की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएलयू के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि एमएम कॉलेज शुरू से ही सीडीएलयू की शान रहा है। इस महाविद्यालय में अब तक अनेक तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए है। उन्होंने देशभर से पहुंचे स्वयंसेवकों और टीम लीडर्स का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों की संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलता है। स्वयंसेवकों में देशप्रेम की भावना विकसित होती है वहीं आपसी मेलजोल भी बढ़ता है।
एनएसएस दिल्ली से रीजनल डायरेक्टर श्रवण राम ने कॉलेज में स्वयंसेवकों के लिए किए गए प्रबंधों की सराहना की। सीडीएलयू सिरसा से प्रोग्राम कोर्डिनेटर डॉ. रोहताश, एमएम कॉलेज से एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. विकेश सेठी व प्रो. प्रतिभा मखीजा ने 18 मार्च तक चलने वाले इस शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों के रोल, ड्यूटी और जिम्मेवारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा आत्म निर्भर भारत में महिलाओं का योगदान, साइबर क्राइम रोकने को लेकर जागरूकता, मोबाइल फोन की बढ़ती लत, भ्रष्टाचार, नशे की बढ़ती लत, पर्सनेलिटी डेवेलपमेंट और कम्युनिकेशन स्किल, आर्ट्स ऑफ लिविंग, वोट मेरा अधिकार, मातृभाषा, राष्ट्र प्रेम, यूथ फॉर स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर भारत, नेशनल बिल्डिंग सहित अनेक विषयों पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर देशभर से पहुंचे 100 पुरूष व 100 महिला स्वयंसेवकों के अलावा 3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन हिसार से कर्नल ज्ञानप्रकाश पांडे, सुबेदार मेजर यशपाल सिंह, जम्मू कश्मीर से प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. दीपिका शर्मा, राजस्थान से डॉ. दशरथ सिंह शेखावत, तमिलनाडू से डॉ. शुभायन देय, उड़ीसा से डॉ. श्याना त्रिपाठी, पंजाब से डॉ. बलकार सिंह, गुजरात से आरती पराग राठौड़, महाराष्ट्र से प्रो. सोनम, मध्य प्रदेश से प्रो. राकेश कोटिया, तेलंगाना से डॉ. जीएन जगन, हरियाणा से डॉ. राकेश गर्ग दलनायक के रूप में मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/दधिबल