पानीपत की शालिका बनी कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक

 


पानीपत, 01 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के गांव कुराना निवासी कांग्रेस नेत्री शालिका को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय समन्वयक सदस्य नियुक्त किया है। शालिका कुराना ने अपनी इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में छोटे से छोटे कार्यकर्ता के सम्मान को सर्वोपरि माना जाता है। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को नई गति मिली है। शालिका ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पार्टी लोकसभा में जनता के मुद्दों को मजबूती से उठा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस की नीतियों को आगे रखकर शुरू किया था, जिसमें उन्हें राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में ईमानदारी से काम करने का अवसर मिला।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की नीतियों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। पार्टी ने ग्रामीण अंचल से निकली एक छोटी कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर उन्हें कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय समन्वयक बनाकर जो सम्मान दिया है, उस पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह ईमानदारी से निभाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा