सोनीपत: नेशनल फैनसिंग चैम्पियनशिप की पदक विजेता दीपिका का स्वागत

 


सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात में हुई नेशनल फैनसिंग अंडर 17 चैम्पियनशिप प्रताप स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा दीपिका ने सेबर इंवेट में कांस्य पदक जीता है। गुरुवार को पदक विजेता दीपिका का स्कूल पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में पदक जीतने पर दीपिका खेलो इंडिया यूथ गेम्स चेन्नई में शिरकत करेंगी। इसमें भी पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप, स्कूल प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने दीपिका का स्वागत किया व पदक जीतने पर बधाई दी। दीपिका ने बताया कि वह फैनसिंग कोच लोकेश राणा व प्रताप स्कूल की देख-रेख में सुबह-सांय दो घंटे प्रताप विद्यालय में फैनसिंग खेल का अभ्यास करती है। कुशल प्रशिक्षण व अपने परिवार के सहयोग से वह पदक जीतने में सफल हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव