सोनीपत: नेशनल कर्लिंग व आइस स्केटिंग के पदक विजेताओं का स्वागत
सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। गुलमार्ग, जम्मू कश्मीर में हुई थर्ड नेशनल कर्लिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ी विशेष ने रजत पदक प्राप्त किया। वहीं ऑल इंडिया ओपन आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप गुरूग्राम में यश राणा ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रताप स्कूल से तन्मय, भवनेश व मनन ने भी हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।बुधवार को पदक विजेता खिलाड़ियों का बुधवार को प्रताप स्कूल खरखौदा पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व स्केटिंग कोच सुमनलता ने विजेता ख्रिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से विद्यालय में 5 खेलों का खेलो इंडिया सेंटर स्थापित किया गया है। हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 7 खेलों की खेल नर्सरियां संचालित की जाती हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव