संघ प्रचारक के बाद गृह मंत्री अनिल विज से मिलीं नड्डा की पत्नी
चंडीगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा सीएमओ के साथ बढ़ रही दूरियों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा ने रविवार की रात गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात की। इससे पहले रविवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार भी अनिल विज से मिलने पहुंचे थे।
दरअसल, स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन मल्लिका नड्डा हिमाचल से दिल्ली जाने के दौरान रविवार की रात कुछ समय के लिए अंबाला में रूकीं। मल्लिका के अंबाला पहुंचने पर गृह मंत्री अनिल विज व उनके भाई कपिल विज ने उनका स्वागत किया। यह पहला मौका नहीं था, जब नड्डा के परिवार का कोई सदस्य गृहमंत्री अनिल विज के परिवार से मुलाकात करने आया हो। इससे पहले रविवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजय कुमार ने राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। एक ही दिन में दो बड़े नेताओं के साथ विज की मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को जन्म दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील