सोनीपत: जनता के बीच सेवा करना ही मेरा मकसद: देवेंद्र कादियान
-गन्नौर के चहुंमुखी
विकास के लिए देवेंद्र कादियान ने जनता से आशीर्वाद मांगा
सोनीपत, 23 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के युवा नेता देवेंद्र कादियान ने गन्नौर क्षेत्र में
चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए कहा कि वह जनता के बेटे के रूप में सेवा करने आए
हैं। देवड़ू और सांदल कलां (नवादा गढ़ी) गांव में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में ग्रामीणों
ने कादियान का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं, बल्कि जनता
के बेटे हैं और उन्हें सबका आशीर्वाद चाहिए।
शुक्रवार को कादियान ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा
कि वह विधानसभा चुनावों के कारण नहीं, बल्कि पिछले साढ़े आठ सालों से क्षेत्र में सक्रिय
हैं। उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से गांवों में कई विकास कार्य किए हैं, ई-रिक्शा
वितरण जिससे घर-घर से कूड़ा उठाने की सुविधा मिली। बिना किसी राजनीतिक पावर के इन कार्यों
को किया है और जनता की सेवा में लगे रहने का संकल्प लिया है।
कादियान ने अपने संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने
जीवन में कई कठिनाइयों का सामना किया है और गरीबी की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने
जनता को आश्वासन दिया कि वह किसी को निराश नहीं करेंगे और सबकी तकलीफों को दूर करने
का प्रयास करेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कादियान ने कहा कि कांग्रेस
नेता चुनाव के समय ही सक्रिय होते हैं और जनता को झूठे वादे करते हैं। कांग्रेसी नेता
चुनाव के दौरान गरीबों को झूठे सपने दिखाते हैं और युवाओं को नौकरी का झूठा आश्वासन
देते हैं।
गन्नौर के विकास के लिए समर्पित हैं जनता उन्हें मौका देती
है, तो वह एक भाई के रूप में, एक बेटे के रूप में सेवा करेंगे। गांव देवडू से जुम्मा
पूर्व सरपंच, भानो देवी, आजाद सौदा, केवल सिंह, युसुफ नंबरदार, मुकेश सैनी, अंग्रेज,
सांदल कला से गोपीराम गुर्जर, जसबीर खत्री, जगपाल, नफे वाल्मीकि, सुनील, बलबीर पंडित,
कुलदीप, सतबीर, पंडित राजेंद्र, चैनपाल, डा. नरेश, डा. रकम सिंह आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA