हिसार: खेलों से जीवन में भरती नई उमंग, आपसी मनमुटाव भी होता दूर: प्रो. बीआर कम्बोज
बेसिक सांइस कालेज की अनीता महिला वर्ग में व अंकित पुरूष वर्ग में रहे बेस्ट एथलीट
एचएयू में तीन दिवसीय 51वीं वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्न
हिसार, 16 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय 51वीं वार्षिक एथलेटिक मीट प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर कालेज, हिसार ने पुरुष वर्ग में व कालेज ऑफ कम्युनिटी साइंस ने महिला वर्ग में चैम्पियनशिप ट्राफी जीती। ओवरऑल चैम्पियन पुरूष वर्ग में एग्रीकल्चर कालेज, हिसार व महिला वर्ग में कालेज ऑफ कम्युनिटी साइंस रहा।
बेस्ट एथलीट महिला वर्ग में कॉलेज ऑफ बेसिक साइंस की छात्रा अनिता व पुरूष वर्ग में छात्र अंकित बेस्ट एथलीट रहे। इन दोनों खिलाडिय़ों को डॉ. सत्य प्रकाश आर्य ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एचएयू कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि व लुवास के कुलपति विनोद कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने अपने संबोधन में खेलों का जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से न कि हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं अपितु यह हमारे जीवन में नई उमंग भी भरते हैं। साथ ही यह हर आयु वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाकर एक-दूसरे को जानने के साथ-साथ आपसी मनमुटाव को भी दूर करता है। लाला लाजपतराय पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सालय के कुलपति विनोद कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में व्यक्ति शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रोगों से भी ग्रस्त हो रहा है। खेल हमें तनाव रहित रखने व शरीर को विभिन्न रोगों से दूर रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। कुलपति ने हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज का आभार प्रकट कर लुवास और एमएचएयू, करनाल के खिलाडिय़ों को खेल के माध्यम से एक मंच पर लाने के प्रयास को सराहा।
अन्य खेलों के परिणाम भी इस प्रकार रहे
100 मीटर दौड़ (महिला): एग्रीकल्चर कालेज, बावल की इशिका प्रथम, कॉलेज ऑफ वेटनरी साइंस की नीतिका द्वितीय व कालेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की ज्योति तीसरे स्थान पर रही। फॉर लेग्ड रेस (पुरूष): कॉलेज ऑफ फिशरीज साइंस के अजय, जतिन व मनीश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव