कैथल: ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने की नमाज अता

 


कैथल, 11 अप्रैल (हि.स. )। गुरुवार को शहर में सिरटा रोड स्थित मदनी मदरसा में ईद का पर्व मनाया। इसके साथ ही शहर में ईदगाह में सुख शांति के लिए नमाज अता की। ईद के पर्व पर जिलेभर में लगभग पांच हजार लोगों ने नमाज अता की। इसके बाद सभी मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे से गले मिले और बधाई दी। बड़ों से लेकर बच्चों ने भी एक दूसरे से बधाई दी।

मौलाना सईद उरर रहमान ने बताया कि ईद का पर्व बड़ी ही खुशी के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार भाईचारा व शांति का प्रतीक है। हम आमतौर पर पूरी दुनिया के लिए और इस्लाम के लिए और हमारे मुल्क के लिए दुआ करते हैं कि देश में भाईचारा व शांति बनी रहे। पूरे विश्व में जितना मजबूत हमारा मुल्क है। जितना प्यार और मोहब्बत हमारे मुल्क हिंदुस्तान में है इतना किसी भी मुल्क में नहीं है। मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह से नमाज अता करते हुए भाईचारे का संदेश दिया और खुशहाली के लिए दुआ की। मस्जिद में सुबह से ही मुस्लिम समाज के बच्चे और बुजुर्ग और नौजवान युवा नए कपड़े पहन कर पहुंचना शुरू हो गए थे। नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समाज के समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। मौलाना सईदर उर रहमान ने कि ईद उल फितर का पर्व जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए जिले भर की मस्जिदों को सजाया गया था। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने ईद उल फितर की नवाज अता करने के बाद भाईचारे का संदेश दिया। यह पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव