यमुनानगर: मुस्कान सिंह ने जीता नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक
यमुनानगर, 8 जनवरी (हि.स.)। स्माल खेलो इंडिया सेन्टर व गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर की मुस्कान सिंह ने इंटर स्टेट सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर में स्थापित स्माल खेलो इंडिया सेन्टर व बीपीएड प्रथम वर्ष की एक समर्पित छात्रा मुस्कान सिंह ने ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में आयोजित इंटर स्टेट सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 87 श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया। उनके अनुकरणीय प्रदर्शन में प्रभावशाली 84 किग्रा स्नैच और उल्लेखनीय 117 किग्रा क्लीन एंड जर्क शामिल था, जो कुल प्रभावशाली 201 किग्रा था।
कालेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने सोमवार को बताया कि यह उपलब्धि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मुस्कान सिंह को सीएसआर जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के द्वारा प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है। मुस्कान सिंह वेटलिफ्टिंग कोच सरदार सुखचैन सिंह एवं सुरजीत सिंह की देख में प्रशिक्षण हॉसिल करती है। डॉ. रणजीत सिंह प्रमुख शारीरिक शिक्षा विभाग सहित कालेज के अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने मुस्कान को हार्दिक बधाई दी। प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने कॉलेज को गौरवान्वित करने के लिए मुस्कान सिंह को हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव