झज्जर: जिस दोस्त ने दिलवाई नौकरी, रहने के लिए दी छत, उसी को उतारा मौत के घाट

 


-हथोड़ा मार कर की हत्या और हो गया फरार

-बिहार से अपने साथी को डेढ़ महीने पहले बहादुरगढ़ लेकर आया था युवक

झज्जर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सांखोल में रह रहे बिहार मूल के एक युवक की उसके कमरे में ही हत्या कर दी गई। साथ रहने वाले एक युवक ने ही हथोड़े से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसे वह अपने गांव से यहां नौकरी दिलाने के लिए लेकर आया था। बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाने की पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही हिरासत में होगा।

मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय अमरजीत के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार के जिला बांका के गांव भरको का रहने वाला था। दो भाइयों में बड़ा था और पिछले कुछ समय से यहां सांखोल में किराए पर रह रहा था। वह बिजली फिटिंग के लिए झिरी बनाता था। बताते हैं कि करीब डेढ़ महीने पहले वह अपने गांव से दीपक नाम के युवक को लेकर आया था। उसे काम दिलवाया और साथ-साथ रहने के लिए जगह दी और खाने को रोटी दी। समय काफी हो जाने के चलते जब अमरजीत उसे कमरे और भोजन की अलग व्यवस्था करने के लिए कहने लगा तो यह बात दीपक को बहुत अखरने लगी। दोनों में विवाद होने लगा। बुधवार को भी इसी वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि तैश में आकर दीपक ने हथोड़े से वार कर अमरजीत की हत्या कर दी।

हमला करने के बाद जब वह दीवार कूदकर भाग रहा था तो अमरजीत की पत्नी ने उसे देख लिया। वह तुरंत कमरे के अंदर गई तो अमरजीत बेसुध अवस्था में पड़ा था। आसपास खून फैला हुआ था और नजदीक ही हथोड़ा पड़ा था। यह देख वह चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और अमरजीत को नागरिक अस्पताल ले गए। जहां से उसे पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाने से पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची। एक टीम वारदात स्थल पर तफ्तीश करने पहुंची।

सेक्टर-6 बहादुरगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव सांखोल में अमरजीत नाम के एक युवक की हत्या की गई है। इस संबंध में परिजनों के बयान पर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह अमरजीत (मृतक) के साथ ही रहता था। आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव