राेहतक: घर में सो रहे युवक की हत्या, मामला दर्ज
फतेहपुरी काॅलोनी में हुई वारदात, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
रोहतक, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फतेहपुरी कालोनी में घर में सो रहे एक व्यक्ति की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए आसपास के लोगों से भी पता किया, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रहे फतेहपुरी कालोनी निवासी मनोज की हत्या कर दी। घटना का पता उस वक्त लगा जब शुक्रवार को परिजन मनोज के कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि मनोज खून से लथपथ पड़ा है। परिजन तुरंत उसे पीजीआई ले गए, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी बीच सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज किये और उनसे पूछताछ की, शुरुआती जांच में यह सामने आया कि मनोज पर चाकू से हमला किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल