सोनीपत: पत्नी की हत्या के मामले में पैरोल पर आए व्यक्ति की हत्या
सोनीपत, 28 अप्रैल (हि.स.)। पत्नी की हत्या के मामले में जेल से पैरोल पर आए व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मृतक का शव रविवार की सुबह लिवासपुर गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, फोरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया और सबूत एकत्र किए। रविवार को शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लिवासपुर गांव निवासी योगेश (32) के तौर पर हुई है। वर्ष 2014 में उस पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज हुआ था। वर्ष 2017 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। अभी वह पैरोल पर आया था। उसका शव लिवासपुर गांव के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पड़ा मिला। मृतक एक बेटी का पिता था।
पुलिस की प्रारंभिक छानबीन के अनुसार, मॉडल संस्कृति स्कूल में सेवारत चौकीदार के परिवार पर योगेश की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि योगेश ने चौकीदार मनोज की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी। रात को योगेश ने चौकीदार के साथ बैठकर शराब पी। चौकीदार और उसके परिजनों ने योगेश के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना बहालगढ़ प्रभारी राजीव कुमार लिवासपुर में हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। फिलहाल, एफएसएल टीम ने मौके से जुड़े सबूत एकत्र किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव