पलवल: कार नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या, पति सहित 7 के खिलाफ केस
पलवल, 1 नवंबर (हि.स.)। पलवल में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। बहीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति सहित सात के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर, शव को पोस्टमार्टम के बाद, परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार बिकौर गांव निवासी मुबारक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन अफसीना की शादी वर्ष 2019 में हथीन के खाईका गांव निवासी अजरूद्दीन के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार बाइक व अन्य सामान भी दिया था, लेकिन ससुराल वाले उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए। शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज में कार की मांग को लेकर बहन के साथ मारपीट करने लगे।
पीड़ित का कहना है कि उसकी बहन के एक डेढ़ वर्ष की बेटी व दूसरा बच्चा पेट में था। उन्हें सूचना मिली कि बहन की मौत हो में चुकी है। मुबारक द्वारा दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन को दहेज की मांग पूरी न होने पर फांसी देकर हत्या की गई है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर उसकी बहन के पति अजरुद्दीन, जेठ जफरू व जमशेद, जेठानी जायदा व फरीदा, सास सहसूदी व ननद रिहादा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव