सोनीपत: हवलदार प्रमोद हत्याकांड मामले में हत्यारोपी गिरफ्तार

 


-आरोपी को ईलाज के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

सोनीपत, 18 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत के थाना बरोदा की पुलिस ने गोली मारकर जवान की हत्या करने व एसटीएफ पुलिस टीम पर फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को इलाज के बाद रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संदीप निवासी खुंगाई जिला झज्जर का रहने वाला है।

अज्ञात बदमाशों ने सोनीपत पुलिस के हवलदार प्रमोद की गांव रुखी के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी इसी सिलसिले में 14 फरवरी को एसटीएफ रोहतक टीम में न्युक्त पीएसआई अरविन्द अपनी पुलिस टीम के साथ रोहतक गोहाना रोड पर गांव माहरा के पास था मुखबर से सूचना मिली कि पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल संदीप सूर्या गार्डन के सामने ड्रेन पुल पर किसी के इन्तजार में खड़ा है।

वहां पहुंचकर पुलिस टीम गाडी से उतरी तो आरोपी संदीप ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। थाना बरोदा में केस दर्ज किया गया था। थाना बरोदा की जांच टीम में नियुक्त एसआई जगबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी संदीप ईलाज के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव