हिसार : शिक्षिका मुन्नी देवी शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित
हिसार, 14 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 16-17 की शिक्षिका मुन्नी देवी को शिक्षा रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। रविवार को सम्मान समारोह में शिक्षिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नी देवी को शिक्षा रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदीप नरवाल, मेजर डॉक्टर अभिषेक, समाजसेवी सियाराम, सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत वर्मा ने शिरकत की और सम्मान समारोह में पहुंचे सभी प्राइवेट व गवर्नमेंट विद्यालयों व महाविद्यालय से आए प्राचार्य, प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुलिस लाइन हिसार में प्राथमिक शिक्षिका के पद पर कार्यरत मुन्नी देवी को सम्मान मिलने पर विद्यालय परिवार से मुख्याध्यापिका अमरजीत कौर, शिक्षक गण सुनील, कृष्णा, प्रीति व सुषमा ने बधाई दी और विद्यालय का नाम इसी तरह रोशन करने के लिए प्रेरित किया। मुन्नी देवी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का प्रोत्साहन जीवन में खुशियों के साथ-साथ एक नया उत्साह भी भर जाता है और उन्हें समाज में नए कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव