सोनीपत : नव निर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्माचारी ने मतदाताओं का आभार जताया
सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्य चुनावी कार्यालय पालकी बैंक्वेट में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया।
सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि उनकी जीत जनता और पूरे समाज के सभी वर्गों की जीत है। वो अपनी जीत का श्रेय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी स्थानीय विधायकों और नेताओं को देते हैं। वह सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का विशेष तौर से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में दिन रात चुनाव प्रचार कर पार्टी को विजय दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव