सोनीपत: सांसद ने करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
-बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्धारति समय पर कार्य पूरा करें: सांसद
सोनीपत, 19 फरवरी (हि.स.)। लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक के दौरान सोमवार को सांसद रमेश कौशिक ने करोड़ों रुपये विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवाना सुनिश्चित करें निर्धारित समय पर कार्य पूरा करें।
दिशा की बैठक के मौके पर लघु सचिवालय से ही सांसद रमेश कौशिक ने दस लाख रुपये की लागत से बजाना खुर्द में ब्राह्मण चौपाल तथा दस लाख रुपये की लागत से ही नया बांस में बनाई जाने वाली कश्यप चौपाल का शिलान्यास किया। गांव पांची गुजरान में प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में शेड व फर्श के कार्य की आधारशिला रखी, जिस पर करीब पांच लाख रुपये का व्यय होगा।
खिजरपुर अहीर में दस लाख रुपये की लागत से बनाई जाने वाली अनुसूचित जाति की चौपाल तथा पट्टी ब्राह्मणान में पांच लाख रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली सामान्य चौपाल और पांच लाख की लागत से पट्टी ब्राह्मणान में ही श्मशान घाट में शैड व फर्श के कार्य की भी आधारशिला रखते हुए कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने जिला के 43 राजकीय विद्यालयों में सोलर इन्वर्टर की स्थापना कार्य का भी शुभारंभ किया, जिन पर लगभग एक करोड़ तीस लाख रुपये की लागत आयेगी। संबंधित गांवों के सरपंच नीरज शर्मा, प्रदीप कुमार, नेहा यादव, प्रीति कुमारी सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति तथा जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक व एमडी शुगर मील संजय कुमार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव