सोनीपत: सांसद ने गन्नौर कोर्ट परिसर में लिफ्ट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

 




-कोर्ट परिसर में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए सांसद ने की 5 लाख रूपये देने की घोषणा

सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने मंगलवार को गन्नौर कोर्ट परिसर में लिफ्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि अधिवक्ताओं की समाज में बड़ी विश्वसनीयता है। कानून का व्यवसाय कई मायनों में महत्वपूर्ण है। केवल भारत देश में ही वकीलों को यह अधिकार मिला हुआ कि वे किसी दूसरे के विश्वास पर काम करते हुए कोर्ट में न्याय दिलाने का काम करते हैं।

सांसद ने कहा कि वे स्वयं भी राजनीति में आने से पहले वकील रहे हैं। इसलिए उनका हमेशा प्रयास रहता है कि कोर्ट परिसर में वकीलों को सभी सुविधाएं मिले ताकि वे लोगों को उचित न्याय दिलवा सकें। एसी, कम्प्यूटर व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए पांच लाख रूपये देने की घोषणा की। कानून के क्षेत्र में प्रेक्टिस का निर्धारण बार कौंसिल आफ इंडिया करती है, बार कौंसिल के मॉडल को अपने जीवन में उतारकर जरूरतमंद को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं को अपनी प्राथमिकता रहे। हमें पीडि़त व्यक्ति को अच्छे तरीके से न्याय दिलाने की दिशा मे काम करना है। बार और बेंच के बीच बेहतर संबंध रहे। इससे आमजन को त्वरित न्याय मिलता है। इस अवसर पर विधायक निर्मल चौधरी, एसडीएम निर्मल नागर, गन्नौर नगरपालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी, गन्नौर बार एसोसिएशन के प्रधान सितेन्द्र त्यागी एडवाेकेट मुकेश कौशिक,सुशील त्यागी, विवेक गौड, सुरेश शर्मा, सीनियर एडवोकेट वेदप्रकाश पहल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव