सोनीपत: सांसद ने ठसका की ब्राह्मण चौपाल व पाई का परशुराम चौक का किया लोकार्पण

 






-सांसद रमेश कौशिक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

सोनीपत, 16 दिसंबर (हि.स.)। सासंद रमेश कौशिक ने जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की मासिक बैठक शनिवार को ली। इसी दौरान गांव ठसका में नवनिर्मित ब्राह्मण चौपाल व पाई में परशुराम चौक को लोकार्पित किया। उन्होंने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को विकास कार्यों को गति देने के साथ समयबद्घता से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लघु सचिवालय में सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित की जाए। सांसद रमेश कौशिक ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल आपूर्ति अपने-अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करें। मॉनिटरिंग करें, ताकि लोगों को शुद्घ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। समसपुर गामड़ा में चौपाल निर्माण में हुए विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौपाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। रेलवे के सभी अंडरपास कवर करने का निर्णय लिया जा चुका है, सोनीपत के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर विशेष व्यवस्था की जाए। बड़वासनी पुलिया पर जाम की स्थिति को दूर करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने राजकीय विद्यालयों में बिल्डिंग की मरम्मत तथा शौचालयों की अच्छी व्यवस्था के साथ सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव