राज्यसभा सांसद ने फतेहाबाद में लाभार्थियों को सौंपे लाभ के प्रमाण पत्र
ऑनलाइन व्यवस्था से मिल रहा है जरूरतमंदों को योजनाओं का सीधा लाभ: सुभाष बराला
फतेहाबाद, 30 जून (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि वर्तमान सरकार गांव, गरीब, किसान की सच्ची हितैषी है। सरकार द्वारा ऐसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे गरीब व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है और यहीं सरकार का मुख्य ध्येय है। केंद्र व प्रदेश में ऑनलाइन व्यवस्था से जहां बिचौलिया राज खत्म हुआ है वहीं जरूरतमंदों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
अब घर बैठे ही पात्र व्यक्तियों की पेंशन, राशन कार्ड इत्यादि बन रहे हैं और उन्हें कार्यालय के चक्कर काटने से निजात मिली है। सांसद सुभाष बराला रविवार को डीपीआरसी हॉल में नये लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण व डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ के प्रमाण पत्र भी सौपे गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह पानीपत से सीधा जुड़े। इतना ही नहीं उन्होंने फतेहाबाद की लाभार्थी मंजूबाला से सीधा संवाद करके उनकी बनाई गई पेंशन के बारे में जानकारी ली।
जिला में ऑनलाइन माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 16 हजार 541 नागरिकों की पेंशन स्वत: बन गई है। इनमें से 14497 वृद्धावस्था सम्मान भता योजना, 675 दिव्यांग सम्मान भता योजना, 1242 विधुर/अविवाहित पेंशन तथा 127 विधवा सम्मान भत्ता योजना शामिल है। जून माह में स्वत: ही 3710 लाभार्थियों की पेंशन बनाई गई है, जिनमें से 2923 वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, 193 दिव्यांग सम्मान भत्ता योजना, 349 विधुर/विवाहित वित्तीय सहायता तथा 245 विधवा सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थी शामिल है। जिला में अब कुल एक लाख 49 हजार 497 लाभार्थी हो गए है इनमें से 87 हजार 184 वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, 10 हजार 998 दिव्यांग सम्मान भत्ता योजना, 38 हजार 8 विधवा पेंशन, 9 हजार 745 आश्रित बच्चों, 1738 लाडली योजना, 546 स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चे, 4 ट्रासजेंडर, 1231 विधुर व अविवाहित, 42 कैंसर की तृतीय व चतुर्थ स्टेज के मरीज व एक दुर्लभ बीमारी लाभार्थी को पेंशन मिल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन