सोनीपत: सासंद रमेश कौशिक ने 6 गांवों में किये जनसंवाद कार्यक्रम
-लोगों की समस्याओं सुना समाधान किया
-सांसद ने गांव शहजादपुर में बनदे तालाब के सौंदर्यकरण का किया शिलान्यास
सोनीपत, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने सोमवार को जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गन्नौर विधान सभा के गांव जाहरी, शहजादपुर, सांदल कलां, पांची जाटान, पुरखास राठी तथा समसपुर गामड़ा में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान किया इनके साथ गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी भी साथ में रही।
सांसद ने गांव शहजादपुर में पहुंचकर बनदे तालाब के सौंदर्यकरण व सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास, पुरखास राठी व पुरखास धिरान में सामुदायिक केन्द्रों का उद्घाटन तथा समसपुर गामड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पांच कमरों, चारदीवारी व मुख्य द्वार के जीर्णोद्धार का शिलान्यास, रेलवे स्टेशन गन्नौर के पास पार्क के विकास का लोकार्पण किया। सांसद कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमारे गांव की धरोहर कहे जाने वाले तालाबों के सौंदर्यकरण के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की, तालाबों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के विकास पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर शहरी तर्ज पर गांव का विकास किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि आज हरियाणा सरकार द्वारा गांव में बच्चों के पढ़ने के लिए ई-लाईब्रेरी, सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बच्चों के खेल के लिए गांवों में व्यायामशाला तथा खेल स्टेडियम, प्रत्येक गांव में हर घर पर पीने के पानी की व्यवस्था, प्रत्येक गांव में बिजली की व्यवस्था, गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था, गांवों की गलियों तथा खेत के रास्तों को पक्का करवाने का कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर उनमें पारदर्शिता लाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि आज पेंशन बनवाने के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। परिवार पहचान पत्र की मदद से उम्र पूरी होने पर तुरंत पात्र लोगों की घर बैठे ही पेंशन बना दी जाती है। गन्नौर नगर पालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत, पंचायती राज एक्सईएन कुलबीर फौगाट, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पंकज गौड, एसईपीओ जोगिन्द्र, सहजादपुर सरपंच दीपक, सरपंच विनोद, पुरखास राठी की सरपंच मोनिका देवी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव