फतेहाबाद: गांव काजलहेड़ी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

 


फतेहाबाद, 9 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद जागरूकता वाहन का गांव काजलहेड़ी में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक दुड़ाराम ने शिरकत की। गांव काजलहेड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान सांसद और विधायक ने ग्रामीणों संग मिलकर देखा और सुना। उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थितजन को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने प्रगतिशील किसानों, पशुपालकों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से सीधे रूबरू हुए और उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक लेकर विस्तार से चर्चा की।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जिला फतेहाबाद में वर्तमान सरकार के दौरान अनेक विकास कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि भट्टूकलां के रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण कर नंबर वन बनाया जाएगा, जिस पर करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के तहत जिला में 7611 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 7605 गैस कनेक्शन परिवारों को दिए जा चुके हैं। सांसद निधि से मिली वाली पचास प्रतिशत से अधिक की राशि का खर्च स्कूलों पर किया गया है ताकि विद्यार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो सके।

कार्यक्रम में विधायक दुड़ाराम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता है तब तक राष्ट्र के नवनिर्माण का सपना अधूरा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव