हिसार : बीते वर्ष ने कराई अपनों परायों की पहचान, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ें : कुलदीप बिश्नोई

 


नव वर्ष की बधाई के साथ वीडियो संदेश में कुलदीप ने कही अहम बातें

हिसार, 01 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई

ने प्रदेशवासियों को नए साल 2026 की बधाई दी है। एक भावुक वीडियो जारी करके कुलदीप बिश्नोई

ने बीते साल के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करते हुए नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का

आह्वान किया।

नए साल पर जारी इस वीडियो संदेश में कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार काे सीधे तौर पर किसी का

नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने विरोधियों और समर्थकों के लिए दार्शनिक संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि बीते साल ने हमें अपनों और परायों की पहचान कराई है। कुलदीप बिश्नोई

ने उन पर उनके परिवार पर राजनीतिक हमले करने वालों को भी संदेश दिया और कहा कि

2026 में नफरत छोड़कर संवेदना के करीब चलें। बिश्नोई ने कहा कि हमें शोर से नहीं, बल्कि

सच से अपनी पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि पिछले साल के कड़वे अनुभवों और

आंसुओं ने उन्हें पहले से अधिक मजबूत बनाया है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बीता हुआ साल केवल कैलेंडर का पन्ना

नहीं था, बल्कि वह अनुभवों का पिटारा था। उसने हमें हंसना भी सिखाया और मुश्किल वक्त

में रोना भी, लेकिन हर स्थिति ने हमें गढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बीते

समय ने यह साफ कर दिया कि कौन वास्तव में अपना है और कौन केवल अपना होने का दिखावा

कर रहा था।

यह संदेश उनके समर्थकों के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव की तरह था। समाज और राजनीति

में बढ़ती कड़वाहट पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि 2026 में हमारा संकल्प होना चाहिए

कि हम नफरत का रास्ता पूरी तरह छोड़ दें और संवेदना के साथ दूसरों के दुख-दर्द को समझें।

उन्होंने जोर दिया कि पहचान बनाने के लिए शोर मचाने या प्रोपेगेंडा की जरूरत नहीं है।

अगर आप ‘सच’ के साथ खड़े हैं, तो

आपकी पहचान अपने आप निखर कर आएगी। उन्होंने अपने समर्थकों को तीन विशेष कार्य सौंपे।

इनमें गरीबों के आंसू पोंछना, पर्यावरण का संरक्षण करना और बेजुबान जीवों की रक्षा

करना। इसे उन्होंने नए साल का सबसे बड़ा ‘उपहार’ बताया। उन्होंने अपने पिता स्व. चौधरी भजनलाल को याद करते

हुए कहा कि उनके आदर्श ही उनकी शक्ति हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर