हिसार: डिजिटल युग ने युवाओं के समक्ष संभावनाओं व अवसरों के द्वार खोले: नरसी राम बिश्नोई

 




वर्तमान में वही युवा कामयाब, जो चुनौतियों को अवसरों में बदलकर आगे बढ़े

हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान समय में दुनिया तेजी से बदल रही है। डिजिटल युग ने जहां युवाओं के समक्ष नई संभावनाओं और अवसरों के द्वार खोले हैं, वहीं चुनौतियों को भी जन्म दिया है। इस युग में वही युवा कामयाब है, जो इन चुनौतियों को अवसरों में बदलकर आगे बढ़ेगा। वे मंगलवार को विश्वविद्यालय कैरियर काउंसलिंग सेल विभाग के सौजन्य से 'डिजिटल युग में उद्योग उन्मुख उभरते कैरियर विकल्प' विषय पर चौधरी रणबीर सिंह सभागार में हुए कार्यशाला के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पीडब्ल्यूडी विभाग नोएडा के एसोसिएट जनरल मैनेजर आलोक प्रताप सिंह कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के तौर पर तथा कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यशाला की संयोजिका डा. मोनिका, समन्वयक डा. निधि तुरान, डा. संजय कुमार व डा. जयदेव बिश्नोई उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि हमेशा उसी क्षेत्र में जाएं जिसमें आपकी रूचि हो तथा विश्वास हो कि इस क्षेत्र में आप अच्छा कर सकते हैं। किसी भी क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुनने से पहले उससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर लें। इसके लिए आप पसंदीदा क्षेत्र के सफल लोगों से मिल सकते हैं और उनकी सलाह ले सकते हैं। किसी भी सफल व्यक्ति से प्रभावित हुए बिना अपनी योग्यता और कौशल का अच्छी तरह से विश्लेषण करें तथा फिर संबंधित क्षेत्र में जाने का मन बनाएं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान बदलते वैश्विक परिदृश्य में यह जरूरी है कि विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता अवश्य हासिल करें। अपनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ अपने कौशल को बढ़ाने के लिए किसी क्षेत्र में विशेषज्ञता भी आवश्यक है। विश्वविद्यालय में कौशल विकास को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए लघु अवधि सर्टिफिकेट कोर्स शुरु किए हैं।

विषय विशेषज्ञ आलोक प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अपने क्षेत्र में सफलता पाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करते रहें। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि अपने कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को वर्तमान समय में अतिरिक्त कौशल भी बढ़ाने की जरूरत है। विद्यार्थियों को यह भी समझना होगा कि किसी विषय की पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के लिए क्या-क्या जरूरी है।

हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव