अग्रोहा, हिसार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा समझौता ज्ञापन: सत्यपाल अग्रवाल

 


अग्रोहा को लेकर किए गए सभी निर्णय व घोषणाएं अभूतपूर्व

हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिलाध्यक्ष व सजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने सोमवार को ऐतिहासिक अग्रोहा के टीले की खुदाई व विकसित करने को लेकर एएसआई और पुरातत्व विभाग के बीच हुए समझौता ज्ञापन को एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

उन्होंने कहा है कि अग्रोहा टीले की खुदाई करने, राखी गड़ी के तर्ज पर पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करने, म्यूज़ियम बनाने, अग्रसेन मेडिकल काॅलेज में महाराजा अग्रसेन चेयर स्थापित करने, अग्रोहा धाम और राखीगढ़ी के लिए दिल्ली और चण्डीगढ से विशेष बसें चलाने, हिसार हवाई अड्डे में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय तथा अग्रोहा ग्लोबल सिटी बनाने की प्रस्तावित योजना से समूचे समाज में खुशी की लहर है।

हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के जिला अध्यक्ष एवं सजग के प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल ने सोमवार को इस अभूतपूर्व निर्णय पर हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1926 में अंग्रेज सरकार ने अग्रोहा और उसके आसपास के क्षेत्र को संरक्षित घोषित कर दिया था। उसके बाद 1939 और 1979 में दो बार इस ऐतिहासिक टीले खुदाई की गई और फिर इसे रोक दिया गया था। इस किले की खुदाई मात्र .2 फीसद ही हुई है।

सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि टीले की खुदाई के लिए लगभग 40 वर्षों से समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रयास किया जा रहा था। अब उम्मीद है कि अग्रोहा विकास परियोजना के गठन व इस एमओयू से टीले की खुदाई का काम जल्द शुरू होगा जो अग्रोहा व हिसार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव